
नई दिल्ली: बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा है कि परिवारवादी पार्टियां देश को खोखला कर रही हैं.
लोग बीजेपी के विचारों पर इसलिए मुहर लगाते हैं, क्योंकि हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रयागराज से बीजपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए लखनऊ से टिकट की मांग कर रही थीं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया था
सांसदों और बीजेपी नेताओं को कड़ा संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा, पार्टी में पारिवारिक राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी. अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ़ लड़ा जाएगा. इसके लिए पहले अपनी पार्टी में वंशवाद से लड़ना जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी नेता, सांसद या उसके परिवार में किसी की उम्मीदवारी खारिज हुई है तो यह उनकी जिम्मेदारी है