
रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) की पार्किंग में सवारी बैठाने को लेकर प्राइवेट कार संचालक भाइयों ने पार्किंग ठेकेदार की पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि विवेकानंद नगर टेमरी निवासी प्रवेश दुबे ने एयरपोर्ट की पार्किंग का ठेका लिया है।
पार्किंग में प्राइवेट वाहन और ओला कंपनी संचालित वाहनों के द्वारा सवारी लेने पर एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। प्राइवेट कार के संचालक हरविंदर सिंह उर्फ जिंद और उसका भाई नवतेज सिंह उर्फ सन्नी प्रतिबंधित क्षेत्र में आकर सवारी बैठाने लगे। मना करने पर गाली-गलौज की। इसके बाद मारपीट भी की। ठेकेदार की शिकायत पर माना थाना में मारपीट की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।