हफ्ते के अंतिम दिन Share Market में मजबूती, निफ्टी ने छुआ 15,800 का रिकॉर्ड, सेंसेक्स भी उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) मजबूत तेजी के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 250 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 52,550 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी (Nifty) भी 15,800 अंक को पार कर गया। बैंक, आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड (PowerGrid) में सबसे अधिक 2 फीसदी की तेजी रही। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और ओएनजीसी (ONGC) के शेयरों में एक फीसदी की तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ खुले। निफ्टी के सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे अधिक 1.5 फीसदी की तेजी आई। ब्रॉडर मार्केट में BSE MidCap और SmallCap इंडेक्स में क्रमशः 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी की तेजी आई।