
नगरी, नारद साहू: ग्राम पंचायत घटुला मे तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आजादी दूंगा.. का नारा देने वाले वीर शहीद सुभाषचंद्र बोस की जयंती बस स्टैंड सुभाष चौक घटुला मे सरपंच राजू सोम एवं युवा साथियों के द्वारा सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा मे माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर उनको याद किया गया।
जिसमें ग्राम के जनपद सदस्य श्री मती कविता पवार वेदराम साहू, राजेन्द्र ठाकुर, ईश्वर पवार, लोकेश पटेल, कुबेर साहू, रवेंद्र साहू, रवि साहू, टिकेश जलधर, जगमोहन साहू, शोभित ,गोलू मसीह, मानबाई साहू, अम्बिका यादव, भोला साहू,अमन बोयर एवं ग्राम घटुला के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाया गया।