
मुंबई: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी से निलंबित होने की कार्रवाई के बाद अब मुंबई पुलिस समन भेज सकती है. बताया जा रहा है कि पाइधोनी पुलिस ने नूपुर शर्मा Nupur Sharma के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ रजा अकादमी ने केस दर्ज कराया था. नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा मचा हुआ है.
इस्लामिक देशों के संगठन से लेकर कतर, कुवैत, ईरान और पाकिस्तान ने नाराजगी जाहिर की है. इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भारत को घेरते हुए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि भारत में मुसलमामों को निशाना बनाने के खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएं. ओआईसी की तरफ से कहा गया कि भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है.
विज्ञापन