
MP News: सीहोर। इछावर के एक व्यापारी ने कुछ दिनों पहले सूदखोरों से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण कायम किया है। इछावर पुलिस ने बताया कि 5 मार्च को इछावर नगर के व्यापारी सुंदरलाल बड़ोदिया घासीराम बड़ोदिया (55) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
इस मामले में मृतक की 22 वर्षीय बेटी कीर्ति बड़ोदिया का कहना है कि मेरे पिता लगातार मानसिक रूप से त्रस्त थे। उन पर सूदखोरों, साहूकारों द्वारा अनावश्यक रूप से दबाव डाला जा रहा था। यहां तक की जान से मारने की धमकी तक भी दी जा रही थी। कई बार वे सब घर आए और मैंने उनको तेज आवाज में बात करते सुना।
कीर्ति बड़ोदिया ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को इछावर के कुछ लोगों ने मेरे पिता को धमकी दी थी एवं उनके साथ गाली-गलौज की थी। इसके बाद शनिवार को उसके पिता ने फांसी लगा ली। इस मामले में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि आत्महत्या के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसकी जांच के बाद तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !