
MP News: धार। जिले में फिर आवारा कुत्तों के हमले का मामला सामने आया है। ग्राम पाडल्या में चार साल बच्चे को कुत्तों ने घायल कर दिया है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन दिन पहले भी तिरला ब्लॉक में कुत्ते के काटने से 6 साल का बच्चा घायल हुआ था। जानकारी के अनुसार ग्राम पाडल्या में दिलावरा रोड पर स्थित खेत में चार साल का यश पिता तूफान बैठकर चने खा रहा था, इसी बीच अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे की मां रीना ने बताया कि बेटा बाहर बैठकर चने खा रहा था। मैंने कुत्तों के लड़ने की आवाज सुनकर देखा तो वो मेरे बच्चे पास दिखे। मैं भागकर बच्चे के पास पहुंची और कुत्तों को भगाया
चार कुत्ते बच्चे को नोच रहे थे। महिला के चिल्लाने पर वे भाग गए। बच्चे को लेकर घायल अवस्था में घर पहुंची। घायल यश के पिता तूफान धार की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने का काम करते हैं। रीना ने पड़ोस में रहने वाले देवर मुकेश को सारी घटना बताई और उसके साथ बाइक पर बच्चे को लेकर धार पहुंची। बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टर आशीष राठौर ने बताया कि बच्चे को लहूलुहान हालत में लाए थे। उसके मुंह पर, सीने पर, पीठ पर कुत्तों के नाखून और दांतों के निशान थे। उसे भर्ती कर लिया गया है। एंटीरैबिज इंजेक्शन सहित अन्य उपचार शुरू कर दिया गया है। बच्चे की हालत ठीक है
बता दें कि धार जिले में कुत्तों के हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। बीते 10 माह में ही 6 बडी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें एक बच्ची की मौत हुई थी। पाडल्या गांव में यह तीसरी घटना है। यहां पर पिछले साल जून माह में अंजली नाम की बच्चीं पर कुत्तों ने हमला किया था। इसके बाद दूसरी घटना में 20 जनवरी को हुई, जिसमें नंदिनी नाम की बच्चीं की मौत हुई। गुरुवार दोपहर को यश पर कुत्तों ने हमला बोला है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है