
MP News: इंदौर: जिले के बाबई कस्बे में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक दरगाह पर भगवा रंग पोतकर माहौल खराब करने की कोशिश की। इससे आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविवार सुबह सेमरी हरचंद रोड पर चक्काजाम कर दिया है।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबई कस्बे में सेमरी हरचंद रोड पर स्थित एक मजार पर शनिवार रात किसी अराजकतत्व ने भगवा रंग पोत दिया। इसके साथ ही दरगाह में तोड़फोड़ भी की गई। रविवार सुबह जब इसकी जानकारी लगी,
तो मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए सेमरी हरचंद रोड पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, कस्बे में बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बाबई पहुंच गए हैं