
MLC Election: छातापुर: सुपौल: सोनू भगत- बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान में छातापुर प्रखंड में रिकॉर्ड तोड़ 97. 86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एमएलसी चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों में व्यापक उत्साह दिख रहा था। मतदाताओं का उत्साह इस कदर था कि महिला पुरुष मतदाता निर्धारित समय से पूर्व ही।मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच गये थे। कुल 377 में रिकार्ड 369 मत गिरे जिसमे पुरूष के 183 तथा महिला के 186 मत शामिल हैं।
समाचार प्रेषण तक प्रतिनियुक्त पीसीसीपी टीम सिलिंग कर मटपेटिका को सहरसा ले जाने की तैयारी में जूटी हुई थी। चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कार्य प्रारंभ किया गया था। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ वेश्म में बनाये गये मतदान केंद्र पर निर्धारित समय सुवह आठ बजे वोटिंग शुरू कर दी गई थी। जहां जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों ने कतारबद्ध होकर मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रतापगंज बीडीओ श्रीराम कुमार पीठासीन पदाधिकारी के रूप में, जिन्होने अपने सहयोगियों राघोपुर बीएओ अमरेंद्र कुमार, किशनपुर अंचल कार्यालय के उमेश पासवान एवं प्रखंड कार्यालय सुपौल के राजकिशोर राउत मतदान कार्य को पारदर्शिता के साथ निष्पादित कर रहे थे, मतदान कार्य को भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समुचित तैयारी की गई थी, त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन मतदान की पुरी प्रक्रिया के दौरान बूथ परिसर में कैंप कर रहे थे,
वहीं एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने भी बूथ पर पहूंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ निर्मली मुकेश कुमार तथा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के रूप में राजकुमार प्रसाद मौजूद थे, वहीं पुलिस अंचल निरीक्षक सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, पुअनि आजाद लाल मंडल पुलिस बलों के साथ परिसर में मुस्तैद दिखे, परिसर के बाहर भी डंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी,
मतदान की अवधि में व्लाॅक चौक पर प्रत्याशी समर्थित नेता व कार्यकर्ताओं का जमावडा लगा रहा। कई प्रत्याशी के कार्यकर्ता अपने पक्ष के मतदाताओं को बूथ पर लाने और घर पहूंचाने के कार्य में व्यस्त दिखे, वहीं कई प्रत्याशी के समर्थक द्वारा पांडाल लगाकर मतदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।