
गुवाहाटी। अरुणाचल के विधायक पुत्र बुधवार को पापुम पारे जिले में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतक की पहचान विधायक तेची कासो के पुत्र तेची टाकर (34) ने की। सूत्रों के अनुसार, टाकर का क्षत-विक्षत शव पापुम पारे जिले के तिगडो में एक रेलवे ट्रैक (Railway track) से मिला था।
सूत्रों ने बताया कि आशंका है कि तकर ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने कहा कि जिस ट्रेन चालक ने तेची टाकर के आत्महत्या के प्रयास को देखा था, उसने पूरी घटना देखी थी। अरुणाचल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है