
दिल्ली: वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 2022-23 के लिए 75800 करोड़ का बजट पेश किया। पिछले साल 69000 करोड़ का बजट था। इस बार बजट की थीम है रोजगार। 8वें बजट में रोजगार बढ़ाने का एजेंडा और योजना है। सरकार दिल्ली में अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार सृजित करेगी।
युवा को रोजगार देना होगा, खपत के पहिए को आगे बढ़ाना होगा, दिल्ली में आधारशिला रख रहे हैं। दिल्ली के रिटेल मार्किट में रेनोवेशन और इनोवेशन स्कीम। रिटेल मार्किट में 3.5 लाख शॉप्स 7.5 लाख लोगों को रोजगार देते है। आज भी इन बाजारो की अपनी संस्कृति है
इन बाजारो को मदद देगी, इन बाजारों के पुनर्विकास कर इन्हें पर्यटन स्थल बनाएंगे, 5 मार्किट से शुरुआत, 100 करोड़ का बजट। हर साल दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल 4 से 6 हफ्ते का होगा, शॉपिंग, एंटरटेनमेंट, खानपान, टैक्स में छूट देगी सरकार। दिल्ली में 33% लोगो के पास रोजगार है। अगले 5 साल में 45% वर्किंग पापुलेशन हो जाए। करीब 76 लाख लोगों के पास रोजगार का टारगेट
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !