
इंफाल : मणिपुर (Manipur) में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में फैसला दिया, जिसके बाद से राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस सिलसिले में मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N Biren Singh) का दिल्ली दौरा भी हुआ था
और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित दिल्ली में पार्टी और संगठन से जुड़े कई दिग्गज नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई। बीजेपी संसदीय दल ने पहले ही मणिपुर के अगले सीएम के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगा दी थी, जिसके बाद आज (रविवार, 20 मार्च) को उन्हें फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं, जो यहां बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजी गई थीं। उन्होंने रविवार को घोषणा की कि एन बीरेन सिंह दूसरे कार्यकाल के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बीजेपी विधायक दल ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है।
इसके साथ ही मणिपुर में बीते 10 दिनों से जारी अनिश्चितता का अंत हो गया है। 10 मार्च को नतीजों की घोषणा के बाद से बीजेपी ने औपचारिक तौर ऐलान नहीं किया था कि एन बीरेन सिंह मणिपुर के अगले सीएम बने रहेंगे या पार्टी उनकी जगह किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है?