
Kedarnath Dham: बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ पहुंचे राजस्थान के भाट मोहल्ला, अकोला, चित्तौडगढ़ निवासी 54 वर्षीय भूपेंद्र कुमार चौहान पुत्र गहरी लाल चौहान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। केदारनाथ यात्रा में अभी तक 68 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को राजस्थान निवासी भूपेंद्र कुमार चौहान पत्नी, दो बच्चों के साथ केदारनाथ पहुंचे थे।
वह, बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में खड़े थे, तभी उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों द्वारा पुलिस की मदद से उन्हें स्थानीय विवेकानंद अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के छह जवानों ने शव को हेलीपैड तक पहुंचाया, जहां से एयर लिफ्ट कर शव फाटा पहुंचाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अभी तक यात्रा में 68 यात्रियों की मौत हो चुकी है।