
Kawardha। भीषण गर्मी के चलते आए दिन आगजनी की घटना सामने आ रही है. आज भी पंडरिया के मोहतरा गांव में एक घर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी. हादसे में कार जलकर खाक हो चुकी है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.
जिसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने में लग गए. फायरब्रिगेड के पहुंचने से पहले घर वालों की जान हलक में अटक गई थी. बताया जा रहा है कि ये आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले सकती थी. हालांकि फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और सभी घर वालों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि ये आग भीषण गर्मी के चलते हुआ है