
Jharkhand: झरिया, चासनाला आजाद कॉलोनी में झारखण्ड मानव कल्याण सोसाइटी के नेतृत्व में सतेंद्र सिंह और दिनेश पासवान की अध्यक्षता में वंचित समाज की महिलाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए निः शुल्क सिलाई सेंटर का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रामा शीश चौहान और धनबाद डालसा प्रतिनिधि हेमराज चौहान के हाथो द्वारा सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा ,की आज के भौतिक प्रवेश में हर घर ,घर में पति और पत्नी को पैसे कमाने की जरूरत है।आज के महंगाई को देखते हुए केवल पति की कमाई से अपने परिवार के बच्चो को अच्छी शिक्षा नही दे सकते है बच्चे को भविष्य बनाने के लिए हमारे सोसाइटी की ओर से वंचित समाज की महिलाओ को सिलाई का काम सीखे प्रत्येक स्टूडेंट्स को एक,एक सिलाई मशीन दे कर घर,घर, रोजगार दे कर आर्थिक आजादी दिलाने का एक छोटा सा परियस हमलोगों ने शुरू किए है मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की हमारी योजनाओं से जुड़ कर लाभ उठाएंगे।केवल हमलोग सरकार के भरोसे ना रहे।
बल्कि सरकार को हम कैसे मदद करे इस पर हमलोगो को चिंतन करने की जरूरत है देश विकास तभी हो सकता है जब हमलोग सरकार को सहयोग करेंगे। जब देश विकास करेंगे तभी हमारा परिवार विकास करेंगे। हमारे सोसाइटी से जुड़ कर कई प्रकार का लाभ ले सकते है।जैसे, लड़की की शादी, लड़की की पढ़ाई, में भी आर्थिक लाभ दिलाता हु।
डालसा प्रतिनिधि,
हेमराज चौहान ने वंचित समाज की महिलाओ के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताएं गए है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं एवम लड़कियों में, नाजिया प्रवीण, सकीना खातून, सुनीता देवी, चांदनी प्रवीण, शाम प्रवीण, प्रियंका कुमारी, सोनी खातून, सितारा खातून, गुलशन अंसारी, जूही फातिमा , सजदा खातून, चांदनी कुमारी, सिल्या कुमारी, मीरा कुमारी, हसीना बीबी, मुस्कान खातून, सीमा कुमारी, हसीना खातून, यशमी खातून सहित, चालीस महिलाओ जुड़े है।