
Jharkhand: टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने संयुक्त तरीके से बुधवार को निचितपुर टाउनशीप कालोनी के यमुना कुमार पासवान को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रूपये की राशि की डीडी दी ।
विधायक श्री महतो ने कहा कि ताइक्वांडो खिलाड़ी यमुना कुमार पासवान को आगे भी सरकारी मदद के लिए प्रयास करेंगे,उन्होंने कहा कि यमुना को नौकरी के लिए पहल करेंगे . इस मौके पर झामुमो जिला सचिव पवन महतो,मो आजाद मो इसराफिल,बसंत महतो, अमित रवानी,विकास महतो दीपक पासवान,रमेश पासवान मो सद्दाम, संतोष शाखा आदि मौजूद थे।