
Jammu Kashmir: कश्मीर संभाग के अनंतनाग में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। पुलिस हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद मागरे को निशाना बनाकर फायरिंग की। खून से लथपथ मागरे को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना हसनपोरा बिजबेहरा इलाके की है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों ने हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद मागरे को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस हमले में मागरे शहीद हो गए हैं। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है।