international yoga day: अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस जगह जगह योग करके मनाया गया योग दिवस

international yoga day: कोपागंज मऊ आज सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पर पूरे जनपद में सार्वजनिक स्थानों, संस्थानों में अल सुबह योग करके पूरे गर्म जोशी के साथ योग दिवस मनाया गया। कालेज से लेकर कोचिंग संस्थानो , हॉस्पिटल खेल के मैदान आदि जगहों पर बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक योग दिवस मनाया गया। इसी क्रम में कोपागंज नगर क्षेत्र के शिव पैलेस के नव सृजन इंटरनेशनल स्कूल पर नगर के संभ्रांत जनो एवम् युवाओं ने योग करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
सृजन इंटर नेशनल स्कूल के चेयर मैन डॉ प्रेम शंकर मौर्य ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में योग लोगो के ज़रूरत बन गई हैं आज के मानव जीवन में जिस तरह भागम भाग मचा हुआ है उससे मानव अनेक तनाव , अनिद्रा, मधुमेह आदि बीमारियों के गिरफ्त आ जाना स्वभाविक हैं योग ही वह माध्यम हैं जिससे तन के साथ साथ मन को निरोगी रखा जा सकता हैं । अनिल मौर्य ने कहा कि सन 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर दुनिया के तमाम देशों ने योग को अपने यहां मान्यता प्रदान की तभी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में हम मनाते चले आ रहे हैं।
इस बार सन 2022 मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर इम्यूनिटी रखा गया इसका उद्देश्य मानव के अंदर प्रतिरोधक क्षमता को पढ़ाना रखा गया है इस अवसर पर योग प्रशिक्षक दीपक वर्मा मनोज बरनवाल कैलाश चंद वर्मा सिद्धार्थ कुशवाहा उमाकांत त्रिपाठी देवेंद्र कुशवाहा राजन गुप्ता नरेंद्र शर्मा सतीश पांडे य श्रवण सोनकर, विजय कुमार रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।