
रायपुर, महिला सशक्तिकरण संघ जिला रायपुर ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं सावित्री बाई फुले स्मृति दिवस संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा में मनाया । वहां रहने वाले वृद्ध जनों के साथ सभी महिलाओं ने कुछ समय बिता कर उनके चेहरे में खुशियां लाने की कोशिश की।साथ ही दैनिक उपभोग की सामग्री भेंट की गई।सावित्री बाई के संघर्ष भरे जीवन में प्रकाश डाला गया साथ ही प्रेरणा गीत के माध्यम से वृद्धाश्रम के वृद्धजनों में उत्साह लाने की कोशिश की गई। साथ ही संघ की सभी महिलाओं ने अपने घरों के बुजुर्गों को प्यार और सम्मान देने की प्रतिज्ञा ली।
इस कार्यक्रम में नंदा गजघाटे , डॉ कल्पना सुखदेवे , सुनीता रामटेके , उषा उके, जयश्री खोबरागडे ,सुशीला भीमटे,मोतीमाला कोल्हेकर, भारती टेभेकर ,मंजूषा माटे , पुष्पा जागृत, सपना गजघाटे, तारा बोरकर, छाया मेश्राम ,नंदा वी रामटेके ,ज्योति पाटिल ,नलिनी गजभिए, प्रतिमा गजभिए ,कीर्ति सिन्हा , अनिता गजभिए,राज दुलारी वस्त्राने , सुखदयाल वस्त्राने, खिलेश्वरी कुर्रे ,ओंकार कुर्रे , राजू रामटेके , आदि उपस्थित थे0