
पंजाब (Punjab) के जालंधर से एक कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जालंधर (Jalandhar) के मालियां गांव में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सोमवार शाम को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया (Sandeep Singh Ambiya) की अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. सूत्रों ने बताया कि संदीप पर के सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई