
बचेली :- सोशल मिडिया Social Media पर कोई फोटो वीडियो अपलोड करने से पहले जरुर सोंचे क्योंकि सोशल मिडिया Social Media फेसबुक पर बचेली के एक युवक द्वारा अश्लील फोटो वीडियो शेयर करने पर 15 अप्रैल 2022 को बचेली पुलिस ने NCRB दिल्ली की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को जिला जेल दन्तेवाडा दाखिल कराया है।
मामले में एन.सी.आर.बी नई दिल्ली से बचेली पुलिस को साइबर टीप लाइन प्राप्त हुआ था की दिनांक 25.06.2021 से 04.02.2022 तक लगातार 17 बार टाइप 2 बचेली के युवक ने नाबालिक बालक बालिका की अश्लील विडियो/फोटो फेसबुक पर अपलोड की है, साइबर टीप लाइन की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 28 /2022 धारा 67 (ख) आई.टी.एक्ट एवं धारा 15 (2) पाक्सो एक्ट का अपराध पाए जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी के आई.पी.एड्रेस VPN सर्वर डीकोट कर मोबाइल नम्बर प्राप्त कर बचेली पुलिस ने 15 अप्रैल 2022 को आरोपी को अभिरक्षा में लेकर आरोपी के मोबाइल की चेकिंग की जो उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री एवं सोशल मिडिया में नाबालिक बालक बालिका की अश्लील विडियो/फोटो प्राप्त हुए जिसके आधार पर आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है I
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजीव केशव ठाकुर आर. डमरूधर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी बचेली अमित पाटले ने की परिजनों से अपील :- पालको से अपील है के कृपया अपने बच्चो के द्वारा मोबाइल के सर्च हिस्ट्री पर नजर रंखे प्रतिबंधित चीजों को सर्च करने से उसके दुष्परिणाम से अवगत करावें I बच्चो को इस बारे में जागरूक करे