
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य कैराना (Kairana) में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की. शाह डोर-टू-डोर कैंपेन में लोगों के घर गए और पर्चे भी बांटे. खराब मौसम की वजह से शाह का घर-घर संपर्क अभियान करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुआ.
शाह के कैराना पहुंचने पर BJP के नेताओं ने उनका संक्षिप्त स्वागत भी किया. वहीं डोर-टू-डोर संपर्क के बाद शाह, कैराना के मोहल्ला गुंबद में मौजूद 70 साल पुरानी साधू स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग और अन्य व्यापारियों से मुलाकात की. राकेश गर्ग साल 2014 में बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने के बाद दहशत में पलायन कर अंबाला चले गए थे.