
Gyanvapi Case: नई दिल्ली: ज्ञानवापी मामले में अब 30 मई यानी सोमवार को जिला जज सुनवाई करेंगे. शुक्रवार को दोपहर दो बजे सुनवाई शुरू हुई. मुस्लिम पक्ष की ओर से अभय नाथ यादव और मुमताज ने दलीलें रखीं. इस दौरान हिंदू पक्ष के वकील भी अपनी बात कहते रहे. इसके बाद जिला जज ने 30 मई सोमवार की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय कर दी.
कोर्टरूम में दोनों पक्षों से 36 लोग मौजूद रहे. वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए मुस्लिम पक्ष ने कहा कि मामला सुनवाई के लायक ही नहीं है. मुस्लिम पक्ष ने कहा कि शिवलिंग को लेकर अफवाह फैलाई गई, यहां शिवलिंग है ही नहीं. मुस्लिम पक्ष के वकील ने ये भी कहा कि अफवाह से व्यवस्था पर असर पड़ रहा है