Gurugram: जलते हुए कबाड़ के गोदाम से उठा धुएं का गुंबार, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Gurugram। गर्मी के मौसम में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। गुरुग्राम में भी आज भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के बसई गांव में कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल की दो गाड़ियों ने काफी देर तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाके में धुएं का गुंबर उठ गया। काफी दूर से ही आग से उठता हुआ काला धुआं दिखाई दे रहा था। जिस जगह आग लगी वहां आसपास कई घर भी थे। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।