रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल Anusuiya Uikey का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैकरो ने हैक कर लिया है. ऐसा लग रहा है कि किसी क्रिप्टो करंसी गैंग ने इसे हैक किया है। बता दे कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। सोशल मीडिया अकाउंट को रिस्टोर करने की कोशिशें काफी देर तक चलती रहीं। काफी मशक्क्त के बाद रिस्टोर किया गया
विज्ञापन
Support Us!
‘प्रबुद्ध जनता’ जनवादी पत्रकारिता करता है। यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला एक डिजिटल मीडिया है। अगर आप भी चाहते हैं कि ‘प्रबुद्ध जनता समाचार’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे और तुरंत की सभी लेटेस्ट खबरे आप तक पहुंचाता रहे तो इसे हम तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगें इसलिए हमारी आपसे यह अपील है कि आप स्वेच्छा से प्रबुद्ध जनता समाचार का सहयोग करें। जिससे हमारी समाचार कवरेज़ खासकर फील्ड रिपोर्टिंग को मदद मिल सके।