
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uikey) आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर पहुंचने पर कलेक्टर व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एसईसीएल विश्रामगृह में राज्यपाल सुश्री उइके का आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी तथा कलेक्टर सारांश मित्तर ने राज्यपाल से भेंट की। राज्यपाल उइके ने अधिकारियों से जिले के विकास संबंधी कार्यों तथा गतिविधियों की जानकारी ली। राज्यपाल ने अधिकारियों से आमजनों की समस्याएं सुन प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए