
छातापुर। सुपौल।सोनू कुमार भगत – प्रखंड के ग्राम पंचायत भीमपुर स्थित मुखिया कार्यालय में मुखिया रंजन कुमार भारती की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव Amrit Mahotsav के मद्देनजर विशेष आम सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष आम सभा में सभी वार्ड के वार्ड सदस्य, पंच, आम जनता आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई। मुखिया श्री भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशेष आम सभा का आयोजन किया गया है।
आम सभा में सतत विकास को आच्छादित करने वाले नौ एसडीजी थीम का प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रस्तुत किए गए उक्त नौ एसडीजी थीम को संकल्प के रूप में चयनित एवं पारित करने के साथ ही वर्ष भर उस संकल्प को प्राप्त करने के लिए कार्य किया जाएगा।जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
निर्धारित सभी 09 बिन्दुओं में गरीबी का अंत, सर्व समर्थ जीवन एवं आरोग्य, लैंगिक समानता, शुद्ध जल एवं स्वच्छता, किफायती एवं स्वच्छ ऊर्जा, नवाचार और अवसंरचना, असमानता में कमी, सतत उपभोग एवं उत्पादन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गई।मुखिया श्री भारती के कहा कि सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को सरजमीं पर उतारना मेरा पहला लक्ष्य है।उन्होनें कहा कि एक पंचायत सुनिश्चित करती है कि समाजिक सुरक्षा के साथ-साथ पंचायत का विकास कैसे हो।सभी ग्रामीणों कै लिए शुद्ध पेयजल का प्रबंध, कृषि और सभी जरूरतों के लिए प्रचुर मात्रा में पानी की उपलब्धता और इसके लिए जल प्रबंधन सुनिश्चित करना अति आवश्यक है।
महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हम सबों की जबाबदेही है।मौके पर उप मुखिया ममता देवी, लेखापाल सुधांशु कुमार, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव रामू मेहता, आवास सहायक संजीव कुमार, सूर्यनारायण मंडल, कैली देवी, कुंभनारायण मंडल, रविन्द्र कामत, संतोष कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, राजकुमार साह, धीरेन्द्र कुमार, गजेंद्र कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।