Bijapur ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा निशुल्क 30 दिवसीय आवासीय कंप्यूटरजेड अकॉउंटिंग प्रशिक्षण

Bijapur दिनांक 06.05.22 से 04.06.22 तक आयोजित किया गया जिसमें जिला बीजापुर के सभी ब्लॉक क़े विभिन्न ग्राम पंचायत से 26 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे इस समापन अवसर पर विशेष तौर पर असिस्टेंट कण्ट्रोलर अस्सेस्मेंट एंड सर्टिफिकेशन अरुण कुमार सोनी जी उपस्थित रहे ।
सभी प्रशिक्षणर्थी से मुलाक़ात की प्रशिक्षण उपरांत व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया स्वरोजगार स्थापित करने एवं सफलता हेतु गुरु बताये प्रशिक्षण उपरांत असेसमेंट नेशनल अकादमी रूडसेट क़े कण्ट्रोलर अरसेती अरुण कुमार सोनी क़े निर्देश पर प्रतिनियुक्ति अधिकारी श्री नरेंद्र मेश्राम क़े द्वारा परीक्षा ली गई मूल्यांकन प्रक्रिया मे लिखित मौखिक व प्रायोगिक परीक्षा हुई ।
जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी सफलता प्राप्त किये अरसेती संस्था क़े निदेशक पी. गुप्तेश्वर राव नें प्रशिक्षणर्थियों को उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रशिक्षणर्थियों को बधाई दी एवं साथ me लीड बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे उन्होंने वित्तीय साक्षरता एवं बैंकिंग क़े बारे मे बताया गया श्री दिनेश सिंह ठाकुर अतिथि प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।
समापन क़े अवसर पर श्री अरुण कुमार सोनी जी एवं लीड बैंक मुख्य प्रबंधक क़े द्वारा प्रमाण पत्र वितरण प्रशिक्षणर्थियों को किया गया. सस्थान क़े निदेशक पी. गुप्तेश्वर राव एवं प्रशिक्षण समन्वयक संजय दुलम क़े द्वारा उद्धमिता विकास एवं अन्य सरकारी योजनाओं क़े बारे मे जानकारी दी एवं सभी प्रशिक्षणर्थी का लोन हेतु फॉर्म भरवाया गया ताकि ऋण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित kar सके और अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सके. समापन अवसर पर अरसेती क़े सभी स्टाफ मौजूद थे।
