
नई दिल्ली: मशहूर प्लेबैक सिंगर व स्टेज परफॉर्मर केके (KK) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. मौत का कारण (Heart Attack) बताया जा रहा है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है. मौत से कुछ ही देर पहले उन्होंने कोलकाता में एक शो में परफॉर्म किया. अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले सिंगर की अचानक मौत (Singer KK Demise) होने से हर कोई स्तब्ध है.