
पाकिस्तान (Pakistan) में जोरदार धमाका हुआ है. ग्वादर सिटी (Gwadar City) में हुए एक धमाका में 6 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हमला बलोच फाइटर (Baloch Fighters) द्वारा किया गया बताया जा रहा है.
9 चीनी इंजीनियरों की हुई थी मौत
बता दें, हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक बस में हुए विस्फोट में 9 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी. इस आतंकी हमले से चीनी नागरिकों (Chinese Nationals) में डर है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हई थीं जिनमें CPEC प्रोजेक्ट्स पर पाकिस्तान में काम कर रहे चाइनीज इंजीनियर एके-47 लिए नजर आए.