
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) व उनकी पत्नी रुजिरा को तलब किया है। ईडी ने बनर्जी दंपती को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
प्रवर्तन निदेशालय बनर्जी दंपती से कोयला घोटाले को लेकर फिर पूछताछ करना चाहता है। इस मामले की लंबे समय से जांच जारी है। ईडी बनर्जी दंपती से कई बार पूछताछ कर चुका है। इससे पहले सीबीआई ने 15 मार्च 2021 को अभिषेक बनर्जी की साली मेनका के पति अंकुश और ससुर पवन अरोड़ा को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।