
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी. ईडी ने पीएफआई के 23 बैंक खातों को अस्थायी रूप से सीज कर दिया है. इन खातों में 59.12 लाख रुपये हैं. इतना ही नहीं पीएफआई के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ) के 10 बैंक खातों को भी अटैच कर दिया गया है, जिनमें 9.50 लाख हैं. पीएफआई और उससे संबंधित संगठन के खिलाफ पीएमएलए जांच कर रही ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 5 के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की गई है
ईडी की जांच से पता चला है कि 2009 से अब तक PFI के खातों में 60 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं. इसमें आधे से ज्यादा नकद में जमा किए गए. इसी तरह आरआईएफ के खातों में 2010 से अब तक 58 करोड़ जमा किए जा चुके हैं