Durg News: CISF. की आरक्षक भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी, आरोपियों के कब्जे से फर्जी आधार एवं भर्ती से संबंधित फर्जी दस्तावेज एवं नगदी रकम बरामद

Durg News: दुर्ग । बुधवार को प्रार्थी लोकेश कुमार कुर्रे निरीकार्य पिता स्व एच एल कुर्रे उम्र 38 साल निवासी CISFk~ 3rd RES.k~ BN उतई थाना उतई जिला दुर्ग छग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आर टी सी भिलाई में भर्ती बोर्ड आरक्षक ध्जीडी 2021 की परीक्षा दौरान दिनांक 18/05/22 dks PST/PEt~ टेस्ट हेतु रिपोर्ट किये अभ्यार्थीयों का बायोमेट्रीक टेस्ट (जीवमितिक जांच) के दौरान आर.आर.सी.के.रि.पु.ब. भोपाल द्वारा उपलब्ध कराये गये फिंगर प्रिंट तथा फोटो में मेल नही पाये जाने पर भर्ती बोर्ड को धोखा देकर चयन प्रक्रिया में सम्मलित होने की रिपोर्ट की।
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के दिषा निर्देष पर अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांष सिंह राठौर को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना उतई में अपराध क्रमांक 202/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 120बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।