
दिनांक 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर काँकेर जिले के काँकेर विकासखंड के ग्राम आतुरगांव में ग्राम पंचायत और वाटर ऐड इंडिया के संयुक्त प्रयास से स्व सहायता समूह की दीदी ग्रुप के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम की महिला सदस्यों द्वारा खुद के द्वारा चलाये जा रहे स्व सहायता समूह की जानकारी गाँव के सभी लोगों को देकर सभी से जुड़ने आह्वान किया गया साथ ही रोचक खेल के माध्यम से सभी को यह संकेत दिया गया कि प्रत्येक कार्य मे महिलाओं की न सिर्फ भागीदारी होती है बल्कि उनके द्वारा किये जा रहे कार्य भी बेहतर और विशेष होते है ।
ग्राम की महिलाओं के VWSC समूह द्वारा FTK किट का प्रदर्शन किया गया जिस से पानी के परीक्षण की प्रकिया से समिती सदस्यों के साथसाथ ग्रामीण भी लाभान्वित हुए साथ ही किये जा रहे पानी जांच के संदर्भ में रजिस्टर्ड रिकार्ड की भी जानकारी प्रदान की गई ।उक्त कार्यक्रम में सभी गांववासियों सरपंच समस्त की सहभागिता रही । उक्त आयोजन में वाटर ऐड के सभी सदस्य राजेन्द्र सोरी ,तिलक जैन,अरुण जैन सचिन और प्रियंका जी उपस्थित रहीं ।