
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार Dharmendra भले ही लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन वे अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. वहीं अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में Dharmendra 85 साल की उम्र में भी काफी फिट दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं, Dharmendra के फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि Dharmendra ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने फार्म हाउस के छोटे-से स्विमिंग पूल के अंदर वाटर एरोबिक्स करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते Dharmendra ने लिखा, “दोस्तों, भगवान के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं के चलते मैंने योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ के साथ वाटर एरोबिक्स शुरू कर दिया है. सेहत ऊपर वाले की ऐसी नेमत है, जो बनी रहनी चाहिए. आप सभी स्वस्थ और खुश रहें.”