
Delhi: भारत की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक घर से 3 लोगों की संदिग्ध हालत (Suspicious Condition) में लाश मिली है. पुलिस को शुरुआती जांच में ये सुसाइड (Suicide) लग रहा है क्योंकि कमरा अंदर से बंद था. बता दें कि मां और दो बेटियों की लाश मिली है.
सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने घर से सुसाइड नोट (Suicide Note) भी बरामद किया है. डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक 8:22 मिनट पर वसंत विहार थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से जानकारी मिली थी कि वसंत अपार्टमेंट सोसायटी (Vasant Apartment Society) में फ्लैट नंबर-207 का कमरा अंदर से बंद है और घर के लोग दरवाजा नहीं खोल रहे हैं
मौके पर पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया तो घर में तीन लाश मिली. कमरे का दरवाजा और खिड़की भी बंद थी. घर में छानबीन करने पर पता चला कि घर में अंगीठी जल रही थी और गैस सिलेंडर भी खुला हुआ था. घर के अंदर के कमरे की तलाशी के दौरान सुसाइड नोट भी मिला है. बेड पर मंजू (Manju) और उनकी दो बेटियां अंशिका (Anshika) और अंकू (Anku) की लाश पड़ी थी