Tushar Pandey संग खाटू श्याम के दरबार पहुँची Deepika Singh

जयपुर/मुंबई : -अनिल बेदाग़- टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह Deepika Singh और छिछोरे फ़ेम तुषार पांडेय Tushar Pandey ने अपनी फ़िल्म टीटू अंबानी की सफलता के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम के मंदिर पहुँचे। निर्देशक रोहित राज गोयल, निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार की फ़िल्म टीटू अंबानी ८ जुलाई को सिनेमा गृहों में रिलीज़ होगी।
अभिनेत्री दीपिका सिंह ने कहा कि बाबा श्याम के दरबार में आना हमेशा एक डिवाइन अनुभव होता है। बाबा के दर्शन के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं। हम सबने अपनी फ़िल्म टीटू अंबानी की सफलता के लिए बाबा से प्रार्थना की। हमने यह फ़िल्म राजस्थान में शूट की है। राजस्थान मेरे दिल के बहुत क़रीब है। मेरे टेलीविज़न शो की कहानी की पृष्ठभूमि राजस्थान थी इसलिए मुझे जयपुर हमेशा अपना घर लगता है।
सबल प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं। युवा निर्माता दिनेश कुमार ने कहा कि मैं मूल रूप से राजस्थान से हूँ। बाबा के आशीर्वाद से हमने एक अच्छी फ़िल्म पूरी की है और अब ८ जुलाई को रिलीज कर रहे हैं। हमने इसे उदयपुर के खूबसूरत लोकेशन पर फ़िल्माया है। फ़िल्म का संगीत, संवाद और किरदारों में आपको राजस्थान की फ्लेवर मिलेगा।
हाल में ही फ़िल्म का संगीत सोनी म्यूज़िक ने जारी किया है। रेखा भारद्वाज द्वारा गाया गीत ज़बरे पिया को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म टीटू अंबानी मे अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएँगे।