CWG 2022: जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रचते हुए जीता गोल्ड मेडल

CWG 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत की झोली में पांचवा मेडल डाला। वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भार वर्ग के स्पर्धा में गोल्ड मेडल ने अपने नाम किया है। उन्होंने स्नैच राउंड के पहले ही प्रयास में 136 किलो का वजन उठाकर सबको हैरान कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे दूसरे प्रयास में 140 किलो वजन उठाया। अपने तीसरे प्रयास में जेरेमी ने 143 किलो का वजन उठाने का निर्णय लिया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए
स्नैच राउंड के बाद जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क में अपनी पहली चुनौती पेश की। इस राउंड के पहले प्रयास में उन्होंने 154 किलो उठाकर मेडल की रेस में खुद को सबसे आगे कर लिया। क्लीन एंड जर्क में उनका दूसरा प्रयास 160 किलो का प्रयास पूरी तरह से सफल रहा। हालांकि 165 किलो के तीसरे प्रयास को वह पूरा नहीं कर सके लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी शुरुआती बढ़त के दम पर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया