
Crime News: मुरैना। मुरैना शहर में टाकीज के पास स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में रहने वाले एक बर्तन व्यवसाई ने अपनी 11 साल की सौतेली बेटी से दुष्कर्म कर दिया। बच्ची की मां ने देखा और विरोध किया तो आरोपित ने बच्ची की मां यानी अपनी पत्नी की बुरी तरह मारपीट की और धमकाया। 4 दिन बाद मामला थाने पहुंचा है।
पुलिस आराेपित काे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। आरोपित ने रविवार की शाम 5 बजे मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना काे अंजाम दिया था। बच्ची की मां काे घटना का पता चल गया था, लेकिन पति ने उसके साथ मारपीट करके मुंह बंद रखने की धमकी दी थी
जिसकी वजह से वह किसी काे कुछ नहीं बता सकीं। इसी दाैरान आज मां के हाथ जब माेबाइल फाेन लगा ताे उसने तुरंत अपने मायके फाेन लगाकर पति की पूरी हरकत की जानकारी दी। मायके वालाें काे जब बच्ची के साथ दुष्कर्म की जानकारी लगी ताे वह तुरंत थाने पहुंचे और इसके बाद पुलिस आराेपित के घर के लिए रवाना हुई। हालांकि पुलिस के आने के पहले ही आराेपित पिता माैके से फरार हाे चुका था। पुलिस ने आराेपित की तलाश शुरू कर दी है