
Crime News: लुधियाना। सीआईए-2 की पुलिस ने तीन नशा तस्करों को अफीम की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1 किलो अफीम बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना सदर की पुलिस ने नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तिलक नगर का रहने वाला दविंदर कुमार उर्फ चौधरी, विक्की गुप्ता व अय्याली खुर्द का जसवीर सिंह मनी अय्याली है। आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब आरोपी जीएनई कट के निकट नशे की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। आरोपी दविंद्र कुमार उर्फ मनी आटा की चक्की चलाता है और इसी आड़ में तस्करी करता है।
जबकि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अय्याली खुर्द के रहने वाले लाल सिंह से ही नशा खरीद कर लाते थे। जांच अफसर ने बताया कि आरोपी को भी इस मामले में नामजद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कहां से नशा लेकर आते थे और किन किन इलाकों में सप्लाई करते थे