
Crime News: मऊ जनपद में एक और प्रेम विवाह विफल तो हुआ ही, उसका दुष्परिणाम अपनी ही पत्नी की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पति के वायरल करने के रुप में सामने आया। पीड़ित महिला सिपाही है। वह सोशल मीडिया पर पति की हरकत देख शुक्रवार को सीधे कोपागंज थाने पहुंची।
उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम-प्रसंग के बाद शादी के बंधन में बंधे साल भर भी नहीं हुआ कि उनके रिश्तों में खटास आ गई। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि उसका पति उससे रिश्ता तोड़ने पर आमादा है। तरह-तरह से दबाव बना रहा है और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
सिद्धार्थनगर में तैनात है महिला
पीड़िता का मायका पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर में है। सिद्धार्थनगर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस में वह कांस्टेबल के पद पर तैनात है। आरोपी पति अवनीश भारती कोपागंज थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच कई सालों से प्रेमालाप चल रहा था। पिछले साल 2021 में ही उन्होंने कोर्ट मैरेज कर दांम्पत्य जीवन की शुरुआत की।
वायरल वीडियो देख धैर्य दे गया जवाब पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही अविनाश रिश्ता तोड़ने पर आमादा हो गया। वह संबंध तोड़ लेने की जिद करता है। हद तो तब हो गई जब वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी का ही अश्लील वीडियो व तस्वीर सोशल प्लेटफार्म पर वायल कर दिया।
वायरल वीडियो देखने के बाद महिला कांस्टेबल का धैर्य जवाब दे गया। वह शुकवार को कोपागंज थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी। थानाध्यक्ष हरेराम मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला आरक्षी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपों के बाबत पूछताछ की जा रही है।