
Crime News: पिथौरा। थाना अंतर्गत ग्राम कौहाकुडा में पैसा नही कहने पर पत्नी को पेट्रोल से जलाया, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है. ममता साहू ने पुलिस को बतायी कि ग्राम कौहाकुडा में रहती है घरेलु काम करती है. उसका विवाह वर्ष 2019 में ग्राम कौहाकुडा के लकेश्वर साहू के साथ सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ उसका पति शराब पीने का आदी है शादी के बाद से ही छोटी छोटी बातों को लेकर गाली गलौच लड़ाई झगडा करते रहता है.
रात्रि करीबन 10 बजे उसके पति लकेश्वर साहू उसके साथ झगडा विवाद कर जुआ खेलने के लिए पैसा मांगे पैसा नही कहने पर आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर जान से मारने की नियत से उसके कमरा में आकर गिलास में पेट्रोल लाकर उसके पीठ में डालकर माचिस मार दिया।
जिससे उसका पीठ जल गया है वह बचाव बचाव करके चिल्लाई तो उसकी बड़ी सास कुंती साहू, जेठानी ओमबाई दौडते हुए आकर आग को बुझाये है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 307-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.