Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से रेप

Crime News: तलाम। शहर की एक कालोनी में रहने वाली अजाजजा वर्ग की 26 वर्षीय युवती के साथ एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपित सौरभ बंधवार निवासी लोहार रोड के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपित सौरभ बंधवार करीब एक वर्ष से शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया वह जान से मारने की धमकी दी। उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया।
थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि आरोपित सौरभ बंधवार के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (एन), 509, 506 व अजाजजा अधिनियम की धारा 3 (1) (डब्ल्यू) (आइ) व 3 (2) (वीए) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया