
Crime News: भोपाल। राजधानी गोविंदपुरा इलाके में एक सौतेले पिता ने पत्नी की गैरमौजूदगी में नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। सौतेले पिता की अश्लील की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने अपनी मां की ड्यूटी के दौरान उनके साथ जाना शुरू कर दिया, जो नर्मदा अस्पताल में सफाईकर्मी है।
वहां भी वार्ड बॉय ने पिछले महीने देर रात अस्पताल की बालकनी में किशोरी के साथ ज्यादती की। किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर मां ने जब उससे पूछताछ की, तब जाकर उसे पूरी सच्चाई पता चली। इसके बाद किशोरी ने अपनी मां के साथ जाकर गुरुवार को सौतेले पिता के खिलाफ गोविंदपुरा तथा वार्ड बॉय के खिलाफ हबीबगंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया। दोनों ही आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
एडीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी गोविंदपुरा की रहने वाली है। उसके पिता का निधन हो चुका है। मां ने दूसरी शादी एक युवक से की थी। इसके बाद में युवक के साथ उसके घर में रहने लगी थी। किशोरी की मां नर्मदा अस्पताल में सफाईकर्मी है।
वह नौकरी पर चली जाती थी तब सौतेला किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म की कोशिश करता था। पीड़िता अपनी मां को सौतेले पिता की करतूतों को नहीं बता पाती थी। हालांकि वह उसके साथ अकेले रहने में आना कानी करने लगी थी। तब लड़की की मां अस्पताल में नाइट ड्यूटी होने पर उसे अपने साथ ले जाया करती थी
पिछले महीने की 25 तारीख को पीडि़ता मां के साथ नर्मदा अस्पताल में थी। इस दिन मां की नाइट ड्यूटी थी। तभी आरोपित वार्ड बॉय जितेंद्र मेहरा ने लड़की को डराया-धमकाया और अस्पताल में स्थित एक बालकनी में ले गया। वहां आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात की जानकारी किसी को भी देने पर आरोपित ने पीडि़ता की मां को भी जान से खत्म करे की धमकी दी थी।
घटना के समय फरियादिया की मां सो रही थी। गुरुवार को पीडि़ता की तबीयत बिगड़ी तो मां ने उससे पूछताछ की। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद मां बेटी को लेकर थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। आरोपित जितेंद्र मेहरा की उम्र 28 साल बताई जा रही है