
Crime News: कोडरमा : जयनगर थाना क्षेत्र के सतडीहा पंचायत स्थित आरामुर्गो में 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार इस घटना को पीड़िता के चचेरे भाई ने अंजाम दिया है. बताया गया कि बच्ची के परिवार वाले शादी-विवाह को लेकर घर से बाहर गए हुए थे. एक दिन बाद जब वे घर लौटे तो बच्ची की स्थिति को देखकर परिजनों को कुछ शक हुआ. घरवालों ने जब नाबालिग से बहला-फुसलाकर पूछा तो बच्ची ने सारी बात बतायी
परिवार वालों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा, एसआई अमित कुमार शिवम एवं विनीता कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने जयनगर थाने में मामला दर्ज कराया है