
Crime News: पटना। पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की रविवार को दिन दहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने युवक के शव को गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। युवक की पहचान अलावलपुर के रहने वाले 27 वर्ष के रितिक कुमार के तौर पर हुई है।
घटना के सामने आने के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे और युवक के गायब होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के द्वारा उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम ले जाकर शव की पहचान कराई गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। बता दें कि रविवार को दिनदहाड़े कुछ लोगों ने इलाहीबाग कचरा डंपिंग यार्ड के पास एक युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं दूसरी जगह हत्या करने के बाद युवक के शव को यहां दिन में ही लाकर फेंक दिया गया है। गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर काफी गहरी चोट के निशान हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि पीट-पीटकर हत्या के बाद उसके सबको कचरा डंपिंग यार्ड पर फेंक दिया गया है