
Crime News: पुणे (Maharashtra Pune) में शिवाजी नगर के एक स्कूल में 11 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अफसरों के मुताबिक शिवाजी नगर के नामचीन स्कूल में 11 साल की बच्ची के साथ बाथरूम में रेप हुआ है. आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दी कि इस घटना के बारे में किसी से कुछ कहा तो ठीक नहीं होगा. पीड़ित बच्ची ने आपबीती अपने घर में को बताई तो परिजनों के होश उड़ गए
परिवारजन बच्ची को लेकर पुलिस (Police) के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. पीड़िता की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले ही पुणे (Pune) में एक लड़की पर स्कूल के अंदर चाकू से हमला कर दिया गया था,
जिसके बाद काफी दहशत फैल गर्ई थी. बच्चों के परिजन अभी इस घटना से उबरे भी नहीं थे कि नाबालिग के साथ स्कूल में ये वारदात सामने आ गई है. इस घटना के आने के बाद से स्कूल के अंदर बच्चों की सुरक्षा पर भी कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं