
बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की रिलीज पर न्यूजीलैंड में रोक लगा दी गई है। देश के सेंसर बोर्ड ने पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया था। यानी 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की अनुमति दी थी। लेकिन बोर्ड ने कुछ सामुदायिक समूहों द्वारा संपर्क किए जाने के बाद अपने फैसले की समीक्षा की और फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है
1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों नरसंहार पर केंद्रित यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा फिल्म की सामग्री पर चिंता जताए जाने के बाद सेंसर फिल्म के वर्गीकरण की समीक्षा कर रहा है।
न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने फिल्म बोर्ड पर निशाना साधाते हुए कहा कि ‘फिल्म को सेंसर करना न्यूजीलैंड के लोगों की स्वतंत्रता पर हमला करने जैसा होगा’। पीटर्स ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “इस फिल्म को सेंसर करना न्यूजीलैंड में 15 मार्च के अत्याचारों की जानकारी या छवियों को सेंसर करने के समान है, या उस मामले के लिए 9/11 पर हमले की सभी छवियों को सार्वजनिक ज्ञान से हटा देना है।
उन्होंने कहा, “आतंकवाद अपने सभी रूपों में, चाहे उसका स्रोत कुछ भी हो, उजागर किया जाना चाहिए और इसका विरोध किया जाना चाहिए। चयनात्मक सेंसरशिप के इस प्रयास से न्यूजीलैंड और दुनिया भर के लोगों की स्वतंत्रता पर एक और हमला होगा
‘द मूकनायक’ जनवादी पत्रकारिता करता है. यह संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर चलने वाला चैनल है. अगर आप भी चाहते हैं कि ‘द मूकनायक’ हमेशा हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज़ बुलंद करता रहे, बेजुबानों की पीड़ा दिखाते रहे तो सपोर्ट करें !.