
Congress Chintan Shivir: नई दिल्ली: देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद अब कांग्रेस (congress) जीत तलाशने और भविष्य की रणनीति पर काम करने के लिए हो रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस का आगामी चिंतन शिविर (chintan shivir) राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह शिविर 14 से 16 मई के बीच उदयपुर (udaipur) में आयोजित होना है जहां कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि चिंतन शिविर के संबंध में आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) को संदेश भेजा है. 3 दिन तक आयोजित किया जाने वाले इस शिविर में नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनावी हार पर फीडबैक लिया जाएगा और इसके साथ ही कांग्रेस गुजरात, हिमाचल प्रदेश के साथ ही अगले साल होने वाले कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के विधानसभा चुनावों लिए ही रणनीति बनाएगी
इसके अलावा कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी का मुकाबला करने के लिए गठबंधन की नई सियासत पर विचार करने का सोच रही है. देश भर से कांग्रेस के 700 पदाधिकारी और नेता चिंतन शिविर में हिस्सा लेंगे