छत्तीसगढ़
Trending
सीएम Bhupesh Baghel ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित, कहा- अब ब्रिटेन और अमेरिका भी भेजेंगे कपड़े

रायपुर। दंतेवाड़ा में समीक्षा बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा की यात्रा होश संभालने से कर रहा हूँ। महेंद्र कर्मा जी से मित्रता ने यहाँ के दौरे बढ़ाए। दंतेवाड़ा आने का कोई अवसर चुकता नही हूं। मुझे ख़ुशी है कि दंतेवाड़ा में परिवर्तन दिख रहा है। अब दंतेवाड़ा में लोग आ-जा रहे हैं। आवागमन की सुविधा बढ़ गई है। बस्तर अब शांति की ओर लौट रहा है
गरीबी उन्मूलन आजीविका बढ़ाने के कामो पर संतुष्टि के प्रश्न पर बोले HCM: स्कूल बंद थे, स्वास्थ्य सुविधाएँ नही थी, रोजगार का अभाव था.. हमने व्यक्ति के विकास पर काम किया। सुपोषण, रोजगार, सुरक्षा के लिए काम किया